बोलती ग़ज़लें

ग़ज़ल एक छंद काव्य है | एक लम्बा सफ़र तय कर आजकल ये जिस मुकाम पर है इसने अपने अंदर उर्दू और हिन्दी दोनों भाषाओँ को सम्मिलित किया है | अपने सफ़र में नज़ाकत और नफ़ासत के कई तेवर बदलती हुई प्रस्तुत ग़ज़लें अपने बनाव और श्रृंगार में कई जगह शराब और शबाब में मदहोश नज़र आती है और फिर कई जगह गम से लबरेज़ तथा खुद अहसासों का चित्रण ब्यान करती हैं | अल्फास तो खुद दास्ताँ बन ग़ज़ल का सत बयाँ कर देते हैं | आम आदमी से जुड़ी और मानवीय संवेदनाओं से भरपूर मेरी कलम से निकली पसंदीदा कुछ ग़ज़लें |

Tuesday, August 29, 2023

न दिल में रखना अना तू इतनी, कि वो मुहब्बत निगल न जाये

›
 *** न दिल में रखना अना तू इतनी, कि वो मुहब्बत निगल न जाये, ख्याल रखना कि बिन तुम्हारे ये दिल से धड़कन निकल न जाये । तुम्हारी यादें हैं मेरी ...
12 comments:
Monday, June 13, 2022

अगर दूसरा प्यार छूकर गया है

›
  अगर दूसरा प्यार छूकर गया है, समझना हया का वो पर्दा उठा है । ज़ुबां पर भी चर्चे यूं होंगे जहां में, यूं देखोगे तंजो से हर दिल भरा है । ...
Monday, April 4, 2022

उनके किस्से नए भी पुराने लगे

›
  उनके किस्से नए भी पुराने लगे, जो भी दिन थे पुराने सुहाने लगे । उनकी ज़ुल्फ़ों तले शाम होगी कभी, ऐसा मौसम बना पर ज़माने लगे । ज़ख्म नखरों न...
6 comments:
Saturday, March 12, 2022

बहुत बदनाम कर के छोड़ा उसने इस जमाने में

›
बहुत बदनाम कर के छोड़ा उसने इस जमाने में, लगेंगी सदियाँ मुझको बे-वफ़ा के ग़म भुलाने में । ये उसकी ज़िद थी ज़ख़्मों का रहे मेरा सफ़ऱनामा,  लगाई बेसब...
9 comments:
Monday, March 7, 2022

ख़ुदा के सामने सर को झुका लेता तो अच्छा था

›
ख़ुदा के सामने सर को झुका लेता तो अच्छा था , ज़रा से ग़म ही थे उनको छुपा लेता तो अच्छा था । कभी लिख कर ख़तों में उनको सच खुद ही बता देता, मुहब्ब...
3 comments:
Tuesday, March 1, 2022

इतनी सी बात गर ये बशर जान जाएगा

›
इतनी सी बात गर ये बशर जान जाएगा, नश्वर जहाँ से तन्हा ये इंसान जाएगा । तेरे हकूक तेरे नहीं सब खुदा का है, थोड़ा जहाँ में ठहर तू पहचान जाएगा । ...
Sunday, February 27, 2022

न जाने मुझको वो क्यूँ तलखियाँ दिखा के गया

›
न जाने मुझको वो क्यूँ तलखियाँ दिखा के गया, था बावफ़ा वो मगर मुझको क्यूँ रुला के गया । हुआ यकीन मुझे इस फरेबी दुनियाँ पे अब, गुलाब बन जो मिला ...
2 comments:
›
Home
View web version

कुछ मेरे बारे में

My photo
Harash Mahajan
View my complete profile
Powered by Blogger.