Sunday, April 19, 2020

बिना साज़ जो भी सजेगी ग़ज़ल

***
बिना साज़ जो भी सजेगी ग़ज़ल,
वो धड़कन की धुन पे चलेगी ग़ज़ल ।

उठेगी कभी दिल से लब तक कभी,
यकीनन ज़ुबाँ पे सजेगी ग़ज़ल ।

अगर सांचे में ढ़ल न पाएँगे लफ्ज़,
तो बन के सज़ा वो खलेगी ग़ज़ल ।

चमन गर न बदला न बदली फ़िज़ा,
अंधेरों में खुद ही बनेगी ग़ज़ल ।

अगर ग़म समंदर हुआ अश्क़ों का
तो दिल में सुलगकर जलेगी  ग़ज़ल ।

कभी होगा आँखोँ से दिल तक सफर,
वही 'हर्ष' तुझको फलेगी ग़ज़ल ।

 हर्ष महाजन 'हर्ष'
122 122 122 12(22)

No comments:

Post a Comment