Monday, April 20, 2020

ऐसी बस्ती में जाऊँ क्या (तरही)

***

ऐसी बस्ती में जाऊँ क्या,
कातिल का घर बतलाऊँ क्या ।

कुछ खस्ता हालत में है वो,
थोड़ा झूटा हो जाऊँ क्या ।*

अब जंग के गहरे सागर में,
खुद ही कश्ती में आऊँ क्या ।

आते जो ख्वाबों में अक्सर,
उनको ये ग़म समझाऊँ क्या ।

हर पग पे उल्लू दिखता है,
ये कह उनको पछताऊँ क्या ।

बस दुश्मन से सत्ता छीनों,
ये सुन-सुन अब घबराऊँ क्या ।

हम किस माटी में जन्में है,
कुछ वो नग्में सुनवाऊं क्या ।

हमलों में सब कुछ उजड़ा है,
अब पीड़ा इक-इक गाऊँ क्या ।

किस घर में मातम छाया है,
छत पे दीया जलवाऊँ क्या ।

------------हर्ष महाजन 'हर्ष'
22-22-22-22
मैं पल दो पल का शायर

No comments:

Post a Comment