हुस्न होगा शबाब भी होगा,
सुर्ख चेहरे पे ताब भी होगा ।
ज़ुल्म रुख पे सितम जो ढाते हैं,
सोचता माहताब भी होगा ।
इश्क़ हो तल्ख़ तो समझ लेना,
प्यार गर है इताब भी होगा ।
प्यार इज़हार जब करे कोई,
हाथों में इक गुलाब भी होगा ।
हमसफ़र बेवफ़ा जो दिखने लगे,
आंखों में इज़्तिराब भी होगा ।
इश्क़ में है अगन तो उट्ठेगी,
आग गर उसमें आब भी होगा ।
मुफ़लिसों पर न ज़ुल्म ढा ऐसे,
गर ख़ुदा है हिसाब भी होगा ।
हर्ष महाजन 'हर्ष'
2122 1212 22 (112)
15 जनवरी 22
★★★
इज़्तिराब=बैचेन, व्याकुल
इताब=गुस्सा,रोष
ताब= ताप, गर्मी
आब=पानी
अगन=तपिश
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteइश्क़ हो तल्ख़ तो समझ लेना,
ReplyDeleteप्यार गर है इताब भी होगा ।
वाह .... हर शेर लाजवाब
बहुत बहुत शुक्रिया संगीता जी ।
Delete