ओस की बूंदें जब हमको मोती लगें,
दूबों पर टिकती हमको वो सोती लगें ।
वो सितारों को खुद में ही खोती लगें ।
मुट्ठियों में कभी बन्द कर लूँ भी गर,
जो लकीरें है हाथों में धोती लगें ।
जब वो पत्तों से छल-छल सी धुन वो करें,
गिर के टप-टप वो सुंदर सी मोती लगें ।
उँगली के पोरों पे कैद जब भी करूँ,
दिल में उठती उमंगों को ढोती लगें ।
हर्ष महाजन 'हर्ष'
212 212 212 212
वाह !
ReplyDeleteउँगली के पोरों पे कैद जब भी करूँ,
दिल में उठती उमंगों को ढोती लगें ।
..क्या सुंदर भाव हैं, शानदार रचना ।
वाह!!!
ReplyDeleteबहुत खूब ...
ReplyDeleteलाजवाब अहिं सभी शेर इस कमाल की गज़ल के ...
हर शेर लाजवाब ओस की सुंदरता में चार चांद लगाती उम्दा ग़ज़ल।
ReplyDeleteआप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया व आभार !!
ReplyDelete