Wednesday, January 11, 2017

कोई अश्कों से ये पूछे क्यूँ लरजें खूब पलकों पर


...


कोई अश्कों से ये पूछे क्यूँ लरजें खूब पलकों पर,
कहीं दिल को है गहरी चोट आये खुद न सड़कों पर |

कहीं कुछ वोट की खातिर कहीं कुछ नोट की खातिर,
कहीं मैखानों में बिकते हैं हलके लोग हलकों पर |

कहीं ऐसा न हो तस्वीर दिल में खुद बदल जाए,
न उठ जाए कहीं एतबार किस्मत की लकीरों पर |

कोई बरसात ऐसी हो जो पानी को ही मय कर दे,
शहर बन जाएगा जंगल लगेगी भीड़ नलकों पर |

अगर फरहाद कोई शहर का सरताज हो जाए,
न उजड़े कोई भी दिलभर करेंगे राज़ मुल्कों पर |


_____________हर्ष महाजन
बहर :-
1222 1222 1222 1222

No comments:

Post a Comment