...
तेरे हिस्से की मैंने दिल में इक सौगात रक्खी है,
ज़रा आओ तो परदे में.......ज़मीं आज़ाद रक्खी है |
ज़रा आओ तो परदे में.......ज़मीं आज़ाद रक्खी है |
तेरे कूचे की मुझको......यादें क्यूँ जीने नहीं देतीं,
नज़र भर देख आँखों में वो शय आबाद रक्खी है |
मुहब्बत की हवेली ये.......इसे बीरान न कर तू ,
ये अपनी रूह भी, खातिर तेरे, बेज़ार रक्खी है |
अगर मुमकिन नहीं आना भुलाना भी नहीं वाजिब,
लबों से हंस के मैंने...जान भी कुर्बान रक्खी है |
इलाही सब्र का दामन.......कभी छोड़ा नहीं मैंने,
तेरी तस्वीर दिल में उस जगह बेदाग़ रक्खी है |
कभी आँखों से बहते अश्क भी भूला नहीं हूँ मैं,
खुदाया आना तू इक बार इक रुदाद रक्खी है |
______हर्ष महाजन
1222 1222 1222 1222
नज़र भर देख आँखों में वो शय आबाद रक्खी है |
मुहब्बत की हवेली ये.......इसे बीरान न कर तू ,
ये अपनी रूह भी, खातिर तेरे, बेज़ार रक्खी है |
अगर मुमकिन नहीं आना भुलाना भी नहीं वाजिब,
लबों से हंस के मैंने...जान भी कुर्बान रक्खी है |
इलाही सब्र का दामन.......कभी छोड़ा नहीं मैंने,
तेरी तस्वीर दिल में उस जगह बेदाग़ रक्खी है |
कभी आँखों से बहते अश्क भी भूला नहीं हूँ मैं,
खुदाया आना तू इक बार इक रुदाद रक्खी है |
______हर्ष महाजन
1222 1222 1222 1222
No comments:
Post a Comment