Sunday, February 25, 2018

बहका रहीं हैं उनकी अदाएँ तो क्या करें (तरही)



...
बहका रहीं हैं उनकी अदाएँ तो क्या करें,
होने लगीं हैं हमसे खताएँ तो क्या करें ।

रुक-रुक के चल रहीं हैं समंदर में कश्तियाँ,
तूफाँ सी चल रहीं हैं हवाएँ तो क्या करें ।

मरने लगे गरीब यूँ ही अस्पताल में,
जब खत्म हो चुकी हों दवाएँ तो क्या करें ।

इतने मिले हैं ज़ख्म कि दिल छलनी हो गया,
काम आएँ न किसी की दुआएँ तो क्या करें ।

मिलजुल के हमने जितने किये आज तक सफर,
'अब मुस्करा के भूल न जाएँ तो क्या करें ।'

दुश्मन के घर भी जल रहे गर दोस्त के दीये,
यूँ भी बदल रहीं हों फ़ज़ाएँ तो क्या करें ।

हर्ष महाजन

221 2121 1212 212

No comments:

Post a Comment