...
दरमियाँ अब तेरे मेरे क्या रह गया,
फासला तो हुआ पर नशा रह गया ।
उठ चुका तू मुहब्बत में इतना मगर
मैं गिरा इक दफ़ा तो गिरा रह गया ।
ज़ह्र मैं पी गया, बात ये, थी नहीं,
दर्द ये, मौत से क्यों ज़ुदा रह गया ।
मौत से, कह दो अब, झुक न पाऊँगा मैं,
सर झुकाने को बस इक खुदा रह गया ।
टूट कर फिर से बिखरुं, ये हिम्मत न थी,
इस जहाँ को बताता, गिला रह गया ।
खत जो तेरा पढ़ा चश्म-ए-तर हो गए,
बा-वफ़ा था मैं अब बे-वफ़ा रह गया ।
ज़िन्दगी में चलीं आँधियाँ इस कदर,
'ये दिया कैसे जलता हुआ रह गया'
------------हर्ष महाजन
212 212 212 212
No comments:
Post a Comment