Monday, April 11, 2016

अगर दिल पर मेरे उसका कभी इख्तियार हो जाता



...

अगर दिल पर मेरे उसका कभी इख्तियार हो जाता,
ये हस्ती तक बिखर जाती मुझे इंतज़ार हो जाता |
.
मैं कुछ अपने गुनाहों से परेशाँ और मुमकिन ये,
अगर मैं खोल देता दिल वो फिर राजदार हो जाता |

न मस्ती में चले थे हम न मस्ती को ही भूले थे,
अगर तीरे नज़र चलता ये दिल आर-पार हो जाता |

अमानत थी किसी की और आखों में कशिश इतनी,
मैं थोड़ा भी मचल जाता तो दिल तार-तार हो जाता |


बिछुड़ के रो चुका हूँ बे-वजह उस पे था दिल इतना,
न पगलाता ज़हन मेरा तो मैं होशियार हो जाता |


-----हर्ष महाजन

No comments:

Post a Comment