...
.
.
रुख अब हवा का बदलने लगा है,
तबसुम भी शोला उगलने लगा है |
.
तबसुम भी शोला उगलने लगा है |
.
जब से चला है पता साजिशों का,
दिल कातिलों का दहलने लगा है ।
.
दिल कातिलों का दहलने लगा है ।
.
कब तक भला क़ैद साँसे रहेंगी,
दिल वादियों का पिघलने लगा है ।
.
दिल वादियों का पिघलने लगा है ।
.
गुमराह कब तक रहेंगी दिशाएँ,
तेवर फलक भी बदलने लगा है ।
.
तेवर फलक भी बदलने लगा है ।
.
टिम-टिम सितारों तुम्हें छुपना होगा,
सूरज यहाँ अब निकलने लगा है ।
.
सूरज यहाँ अब निकलने लगा है ।
.
__________हर्ष महाजन
No comments:
Post a Comment