Friday, May 29, 2020

कब तलक नाज़ उठाएगा ज़माना तेरा

***
कब तलक नाज़ उठाएगा ज़माना तेरा,
अब तो भाता भी नहीं ज़ुल्फ़ गिराना तेरा ।

मैं भी ख़ामोश हूँ अब देख अदाएं तेरी,
लब पे आता ही नहीं कोई फ़साना तेरा ।

याद आती है तेरे खुश्क लबों की जुम्बिश,
मुझसे जब पहली दफा हाथ मिलाना तेरा ।

वो भी था वक़्त हवाओं में तेरे गीत चले,
देख बदली है फ़ज़ा और दिवाना तेरा ।

यूँ महब्बत के नशे में ये जलन  ठीक नहीं,
मेरा हर यार बना  ठौर ठिकाना तेरा ।

हर्ष महाजन
2122 1122 1122 22
दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फ़साने पे न जा

No comments:

Post a Comment