...
बुझते दिए दिल के जलें कुछ और बात है,
फिर जाम आँखों से चलें कुछ और बात है |
.
फिर जाम आँखों से चलें कुछ और बात है |
.
उनके जुनूं में पी लिए ये जाम-ए-अश्क बहुत,
कुछ जाम लब से भी पियें कुछ और बात है |
दिन रात जिनकी याद में पीते सभी मगर,
गुलदान में कलियाँ सजें कुछ और बात है |
रिश्तों में तल्खी हो मगर तुम हो न बेवफा,
कलियाँ कली से खुद जलें कुछ और बात है |
अब तक सही न बंदिशें परवाज़ पर कभी,
वो ख्वाब अनजाने मिलें कुछ और बात है |
हर्ष महाजन
2212-2212-2212-12
कुछ जाम लब से भी पियें कुछ और बात है |
दिन रात जिनकी याद में पीते सभी मगर,
गुलदान में कलियाँ सजें कुछ और बात है |
रिश्तों में तल्खी हो मगर तुम हो न बेवफा,
कलियाँ कली से खुद जलें कुछ और बात है |
अब तक सही न बंदिशें परवाज़ पर कभी,
वो ख्वाब अनजाने मिलें कुछ और बात है |
हर्ष महाजन
2212-2212-2212-12
No comments:
Post a Comment