Wednesday, January 5, 2022

चाँद जब तक फलक पर नुमाया नहीं

चाँद जब तक फलक पर नुमाया नहीं,
रुख से जुल्फों को उसने हटाया नहीं ।

उसको अहसास था मेरे ज़ख़्मों का पर,
अश्क़ पत्थर ने इक भी बहाया नहीं ।

मुफ़लिसी रिश्तों में बढ़ गयी इस कदर,
दिल धड़कता रहा पर बताया नहीं ।

मेरी नज़्मों ने उसको पुकारा बहुत,
थी कसक उसको भी पर रुलाया नहीं ।

सर झुका के मिला था मैं उसको मगर,
क्यूँ उठा के वो खंजर चलाया नहीं ।

अर्थी मेरी चली अर्थी उसकी चली,
पर्दा फिर भी किसी ने उठाया नहीं ।

दर्द सह कर भी इतना रहम दिल था 'हर्ष'
दिल दिया भी मगर दिल लगाया नहीं।

हर्ष कुमार 'हर्ष'
212 212 212 212

No comments:

Post a Comment